
Men Belly dance: ना पजामा ना शर्ट सिर्फ चादर लपेट आदमी ने मटकाई कमर, बेली डांस देख उड़े होश
Zee News
Viral Belly Dance: बेली डांस की पॉपुलैरिटी इंडिया में इस कदर बढ़ गई है कि पुरुष भी बेली डांस करने लगे हैं. पुरुषों का इस डांस के प्रति रुझान देख हर कोई हैरान है. इसी सीरीज में एक मेल बेली डांसर का वीडियो सबको बेहद पसंद आ रहा है.
Viral dance video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पब्लिक में डांस करना काफी नॉर्मल हो गया है. कोई आपकी भाषा समझे या ना समझे लेकिन डांस की भाषा सभी समझते हैं. जहां एक वक्त था बेली डांसर सिर्फ महिलाएं हुआ करती थीं लेकिन मिडिल ईस्ट की ये कला भारत में इस तरह फैली है कि पुरुष भी इसकी ओर एट्रैक्ट होने से नहीं बच पाए. नतीजा सोशल मीडिया पर पुरुष बेली डांसर्स की तदाद बढ़ती जा रही है. He is so bloody good at it!
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई पुरुष हैं जो बिना किसी की परवाह किए बिना शर्टलेस होकर बेली मटकाते नजर आते हैं. बेली डांस की इस सीरीज में एक आदमी का वीडियो सामने आया है, जो घर की छत पर लाजवाब तरीके से कमर मटकाकर डांस कर रहा है. बिना शर्ट पैंट पहने इस आदमी के डांस ने महफिल ही लूट ली.