
Meesho से बेहद कम दाम पर खरीदें मोबाइल के बैक कवर, कीमत 100 रुपये से कम
AajTak
Amazon और Flipkart ही नहीं बल्कि Meesho भी काफी कम कीमत पर प्रोडक्ट्स को सेल करता है. आप Meesho से अपने फोन के लिए बैक कवर और केस 100 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Amazon और Flipkart काफी लोकप्रिय है. लेकिन, दूसरी ई-कॉमर्स साइट से भी आप काफी कम कीमत पर प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इस तरह ही एक ई-कॉमर्स साइट Meesho है. ये साइट काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
Meesho पर कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिसे आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आप इससे Mobile Cases And Covers को भी काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. सबसे अच्छी बात है मोबाइल कवर खरीदने पर कंपनी अभी बंपर डिस्काउंट भी दे रही है.
यहां पर आपको Meesho पर मिलने वाले मोबाइल केस और कवर पर बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. Loffar Back Cover पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस बैक कवर को साइट पर 147 रुपये में लिस्ट किया गया है.
इसे पहली बार खरीदने पर 63 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यानी इस कवर की कीमत कम होकर 84 रुपये हो जाती है. Loffar के Back Cover के अलावा BACKCASES पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
AelvouX के बैक केस पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे Meesho पर डिस्काउंट के साथ 136 रुपये में लिस्ट किया गया है. हालांकि, पहली बार खरीदने पर इसपर 57 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत 79 रुपये हो जाती है.
अगर आप Oppo A31 के यूजर है तो इसके केस पर भी बंपर छूट दी जा रही है. इसे साइट पर डिस्काउंट के साथ 136 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसे फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए 58 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!