MBSE HSLC Exam 2021 Date Sheet: 1 अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं के बोर्ड एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल
AajTak
MBSE HSLC Exam 2021 Date Sheet: बोर्ड परीक्षाएं कोरोना सावधानियों के बीच सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी.
MBSE HSLC Exam 2021 Date Sheet: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. MBSE HSLC बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जारी कर दी गई है. बोर्ड परीक्षाएं कोरोना सावधानियों के बीच सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी. पिछले साल थ्योरी एग्जाम 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किए गए थे. इस साल, महामारी के कारण शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया है. MBSE HSLC Exam 2021 Date Sheet: ये हैं एग्जाम की डेट्स 01 अप्रैल: अंग्रेजी 05 अप्रैल: सोशल साइंस 07 अप्रैल: होम साइंस/ सिविक्स एंड इकॉनामिक्स/ कॉमर्स 09 अप्रैल: हिंदी/नेपाली/बंगाली/मणिपुरी 12 अप्रैल: साइंस 15 अप्रैल: मैथमेटिक्स पिछले वर्ष 2020 में, MBSE HSLC परीक्षा में कुल 18,594 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 12,324 उम्मीदवार पास हुए थे तथा ओवरऑल पास रिजल्ट 68.33 प्रतिशत रहा था. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. उम्मीदवार mbse.edu.in पर नज़र बनाकर रखें.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.