
Mayawati पर आपत्तिजनक कमेंट कर बुरे फंसे Randeep Hooda, Twitter पर उठी गिरफ्तारी की मांग
Zee News
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की एक भूल ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रणदीप ने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर एक विवादित बयान दिया, जिसकी वजह से गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इन दिनों विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की तरह ही अब रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी विवादों में घिर गए हैं. इन दोनों एकट्रेस की तर ही रणदीप हुड्डा ने भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है, वो भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर. शुक्रवार की सुबह से अरेस्ट रणदीप हुड्डा और मायावती ट्रेंड कर रहा है. रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी जरूरी है. बहुत घटिया सोच है. शर्मनाक! रणदीप हुड्डा तो हरियाणा का है। दिवंगत सुषमा स्वराज भी वहीं की नेता थी। उसने सुषमा स्वराज पर कभी जोक क्यों नहीं बोला? दरअसल रणदीप की मानसिकता गंदी है। छोटी सोच का आदमी है। रणदीप हुडा के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए l सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का एक वीडियो बीते दिन से वायरल हो रहा है. इसमें वे उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में ट्विटर पर अरेस्ट रणदीप हुड्डा ट्रेंड हो रहा है. बसपा और मायावती समर्थ लगातार एक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. — Dilip Mandal (@Profdilipmandal) उनकी बातों से उनकी निहायत घटिया सोच और नजरिए का पता चलता हैMore Related News