
Masaba Gupta ने याद किए पुराने दिन, पापा Richards के साथ शेयर की फोटो
Zee News
नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मसाबा के पिता सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) भी नजर आ रहे हैं और लोग इस तस्वीर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba Gupta Instagram) ने एक अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक में मसाबा (Masaba Gupta) अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं और साथ मे विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) भी बैठे नजर आ रहे हैं. मसाबा (Masaba Gupta) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में कैप्शन लिखा है 'माय वर्ल्ड. माय ब्लड'. ये तस्वीरो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी. शेयर की गई एक तस्वीर में तो मसाबा (Masaba Gupta) महज कुछ महीनों की दिख रही हैं. आपको बता दें, विवियन रिचर्ड्स मसाबा के पिता हैं. हालांकि, नीना गुप्ता की शादी रिचर्ड्स से नहीं हुई थी.More Related News