
Maruti Fronx अगले महीने होगी लॉन्च! एडवांस फीचर्स से लैस इस SUV की कीमत हो सकती है इतनी
AajTak
Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है, इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है. कंपनी इसकी बिक्री अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप के माध्यम से करेगी. अब तक इस एसयूवी के 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.
मारुति सुजुकी अपने एसयूवी व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान अपनी दो नई एसयूवी Jimny और Fronx को शोकेस किया था. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी Fronx को अगले महीने अप्रैल के मध्य में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. हालांकि दोनों एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है और इन दोनों SUV ने लॉन्च से पहले ही ग्राहकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना रखा है.
दोनों SUV को मिल रही खूब बुकिंग:
इन दोनों को ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के साथ ही कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब तक इन दोनों एसयूवी के 39,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें Jimny को 23,500 यूनिट्स और Fronx ने 15,500 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है. कंपनी मारुति जिम्नी को मई महीने में लॉन्च कर सकती है.
कैसी है Maruti Fronx SUV:
सबसे पहले बता दें कि, Maruti Fronx को कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी. ये एसयूवी 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
कंपनी ने इसे अपने Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, उम्मीद है कि ये बेहतर माइलेज भी देगी. हाल ही में सामने आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Fronx को इमिशन टेस्टिंग इक्यूपमेंट के साथ स्पॉट किया गया है, इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसके CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!