Marriage में आ रही हों Problems तो पहन लें चमत्कारिक रत्न Topaz, होंगे कई फायदे
Zee News
जिंदगी में अच्छे जीवनसाथी (Life Partner) का होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कई बार कुंडली के ग्रह-नक्षत्र जातक की शादी (Marriage) में रुकावटें डालते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ की सलाह से टोपाज रत्न (Topaz Gemstone) पहनने से जल्द ही जिंदगी में खुशियों की दस्तक हो सकती है.
नई दिल्ली: कुछ लोगों के विवाह (Marriage) में बार-बार मुश्किलें आती हैं. कभी शादी होते-होते टूट जाती है तो किसी अन्य कारण से मनपसंदीदा साथी (Life Partner) ही नहीं मिलता है. ऐसे लोगों के लिए ज्योतिष (Astrology) में कुछ उपाय सुझाए गए हैं. आज हम ज्योतिष की रत्न शास्त्र विद्या में बताए गए उस उपाय के बारे में जानते हैं, जो चमत्कारिक नतीजे देता है. यह उपाय है टोपाज रत्न (Topaz Gemstone) धारण करना. गुरु ग्रह के प्रतिनिधि रत्न पुखराज के ही एक रूप को टोपाज कहते हैं. पुखराज पीला, नीला और सफेद रंग का होता है. आमतौर पर गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए पीला पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है, जो कि बहुत असरकारक होता है. लेकिन कम ही लोग यह बात जानते हैं कि नीले रंग का पुखराज यानी कि टोपाज रत्न भी बहुत प्रभावी होता है. खासतौर पर अपना प्यार पाने के लिए और विवाह में आ रही मुश्किलों को दूर करने में टोपाज चमत्कारिक नतीजे देता है. इसके अलावा भी टोपाज रत्न पहनने से कई लाभ होते हैं. हालांकि बाकी रत्नों की तरह यह रत्न भी किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही पहनना चाहिए.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.