![Maniesh Paul एक साल तक थे बेरोजगार, पत्नी Sanyukta ने चलाया घर का खर्चा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/829334-maniesh-paul.jpg)
Maniesh Paul एक साल तक थे बेरोजगार, पत्नी Sanyukta ने चलाया घर का खर्चा
Zee News
मशहूर टीवी होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) कभी बेरोजगार हुआ करते थे. उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो घर का किराया तक दे सकें. इस बात का खुलासा खुद मनीष ने एक इंटरव्यू में किया.
नई दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) को आज भले ही किसी चीज की कमी ना हो, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब मनीष के पास नौकरी नहीं थी और ना ही किराया देने के लिए पैसे. मनीष ने कैसे उन हालातों का सामना किया आइए जानते हैं. मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके जीवन में एक वक्त (struggle days) ऐसा भी आया था, जब वह एक साल तक बेरोजगार थे. तब घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे. उनकी पत्नी संयुक्ता (Sanyukta) ने ही सारा खर्च उठाया था.More Related News