
Mandira Bedi के पति की मौत के बाद Mahima Chaudhry ने हंसते हुए खिंचवाई तस्वीरें, लोगों ने जमकर लताड़ा
Zee News
हाल ही में जब वह अपने बच्चों के साथ बाहर निकलीं तो पापाराजी ने उन्हें घेर लिया. महिमा (Mahima Chaudhry) ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ हंसते मुस्कुरातने तस्वीरें खिंचवाईं.
नई दिल्ली: दिग्गज फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) की अजानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन पर तमाम सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज की एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह बहुत सदमे में हैं. हंसकर खिंचवाईं तस्वीरें हालांकि हाल ही में जब वह अपने बच्चों के साथ बाहर निकलीं तो पापाराजी ने उन्हें घेर लिया. महिमा (Mahima Chaudhry) ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ हंसते मुस्कुरातने तस्वीरें खिंचवाईं. विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह हंसते हुए पापाराजी के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि जब इसके बाद उनसे राज कौशल (Raj Kaushal) की मौत के बारे में पूछा गया तो महिमा (Mahima Chaudhry) ने मायूस होकर अपनी बात कही.More Related News