
Malaika Arora ने किया Jacqueline Fernandez को कॉपी, जिम वियर को बनाया पार्टी ड्रेस
Zee News
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कॉपी कैट बन गई हैं. उन्होंने अमृता (Amrita Arora) की पार्टी के लिए जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जैसा ही आउटफिट कैरी किया है.
नई दिल्ली: बीती रात बॉलीवड की गलियों में मलाइका अरोड़ा के जलवे देखने को मिले हैं. दरअसल, बॉलीवुड में कल एक रंगारंग पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी को एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने होस्ट किया था. अमृता (Amrita Arora) के घर हाउस पार्टी होस्ट की गई थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरक्त की थी. इस पार्टी में जिसने सारी लाइमलाइट लूटी वे थे बॉलीवुड के प्यार में डूबे कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), लेकिन हम आपको बताएंगे कि हमेशा रिफ्रेशिंग दिखने वाली मलाइका ने इस बार जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को कॉपी किया था. कुछ दिनों पहले ही जैकलिन (Jacqueline Fernandez) को भी सेम ट्रैक सूट में जिम के बाहर स्पॉट किया गया था. अब ठीक वही रेड ट्रैक सूट मलाइका (Malaika Arora) ने पार्टी में कैरी किया है. वैसे तो मलाइका फैशन डीवा हैं, लेकिन इस बार मलाइका की चोरी पकड़ी गई है. उनका और जैकलिन का आउटफिट बिल्कुल एक जैसा है. आप दोनों के कपड़े दो अलग-अलग वीडियो में देख भी सकते हैं.More Related News