
Malaika Arora को ट्रोल करने वालों को Bharti Singh ने दिया जवाब, बोलीं- बाप हो तुम इनके
AajTak
मलाइका अरोड़ा लगभग हर दिन ही ट्रोल होती हैं. कभी अपनी उम्र, कभी काम, तो कभी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस एपिसोड में मलाइका भारती से अपने दिल का हाल शेयर करती दिखीं. हालांकि भारती ने भी अपने ही अंदाज में हर किसी की क्लास लगाई.
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए खासी चर्चा में हैं. मलाइका इस शो के जरिए अपनी लाइफ के कई मुद्दों को सामने ला रही हैं. हाल ही में मलाइका ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जहां एक्ट्रेस, कॉमेडियन भारती सिंह को अपने दिल का हाल बता रही हैं. मलाइका की बातों पर भारती ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोल करने वालों को ही ट्रोल कर दिया.
मलाइका-भारती की जुगलबंदी
मलाइका अरोड़ा लगभग हर दिन ही ट्रोल होती हैं. कभी अपनी उम्र, कभी काम, तो कभी बॉडी और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस एपिसोड में मलाइका भारती से अपने दिल का हाल शेयर करती दिखीं. हालांकि भारती ने भी अपने ही अंदाज में हर किसी की क्लास लगाई. वीडियो को शेयर कर मलाइका ने कैप्शन दिया- कोई कहे कहता रहे, और हम जवाब भी ना दें. क्यों सारे मजे ट्रोल्स को ही मिले?
भारती ने कहा- एक ऐसा शो होना चाहिए जहां सामने बैठा कर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके जवाब में मलाइका ने हेटर्स के कमेंट्स पढ़कर भारती को सुनाए. मलाइका ने कहा- जवाब रेडी रखो मैं बताती हूं. मलाइका ने एक कमेंट पढ़ा- आंटी घर जाओ और कपड़े पहनो. भारती ने जवाब दिया- किसने कहा आंटी.
भारती ने दिए मुहंतोड़ जवाब

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.