Malaika Arora का इस बच्ची पर आया दिल, संग में किया धांसू डांस- देखिए VIDEO
Zee News
फ्लोरिना ने 1980 के दशक के डिस्को स्टेशन पर प्रदर्शन किया, जिसे आशा भोसले ने गाया था. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) डांस के दौरान स्टेज पर फ्लोरिना के साथ शामिल हुईं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का कहना है कि वह हमेशा चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो, जिसके साथ वह चीजें शेयर कर सकें. हाल ही में डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) के एक एपिसोड में गेस्ट के रूप में आने पर मलाइका ने इस विषय पर खुलकर बात की. साथ ही एक कंटेस्टेंट फ्लोरीना गोगोई के साथ जमकर डांस किया.More Related News