
Mahindra Thar 5-डोर वर्जन की पहाड़ों में हो रही है टेस्टिंग! तस्वीरों में देखें कैसी है SUV
AajTak
Mahindra Thar के नए फाइव-डोर (5-Door) वेरिएंट को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस बार एसयूवी को पहाड़ी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि, ये मौजूदा थ्री-डोर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 300 एमएम ज्यादा लंबी होगी.
एक बेहतर ऑफरोडिंग और लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर Mahindra Thar का कोई जवाब नहीं है. हालांकि इसका थ्री-डोर वर्जन बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके 5-डोर वर्जन का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है और लगातार सामने आते स्पाई शॉट्स (Spy Images) इस एसयूवी के प्रति लोगों की बेसब्री को और भी बढ़ा रहे हैं. एक बार फिर से Mahindra Thar 5 Door वर्जन में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है और इस बार इस एसयूवी की काफी स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि इसके एक्सटीरियर के बारे में काफी कुछ बयान करते हैं.
थार लवर्स के नाम से इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप ने महिंद्रा थार के इस फाइव डोर वर्जन की तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों से स्पष्ट है कि इस एसयूवी की टेस्टिंग किसी पहाड़ी इलाके में हो रही है, बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मनाली, हिमाचल प्रदेश की हैं. नई महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा थ्री-डोर मॉडल का एक्सटेंडेड वर्जन लग रही है, हालांकि SUV कैमोफ्लेज़ थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये मौजूदा थार के मुकाबले तकरीबन 300 एमएम ज्यादा लंबी हो सकती है. जो कि एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस भी देगी.
इसमें बॉक्सी डिज़ाइन, राउंड-शेप हेडलैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील मिलता है. हालांकि, इसे पूरी तरह से नए बॉडी पैनल मिलने की संभावना है क्योंकि कंपनी इसमें बेहतर स्टैबिलिटी के लिए व्हीलबेस-टू-ट्रैक रेशियो के लिए पहियों के बीच ट्रैक या चौड़ाई बढ़ा सकती है. दिलचस्प बात यह है कि थार फाइव-डोर में पीछे के दरवाजों के लिए पिलर-माउंटेड हैंडल मिलेगा, इसके अलावा SUV में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील भी दिया जा सकता है.
इंजन क्षमता:
यह उम्मीद की जा रही है कि, थार 5-डोर मॉडल में भी कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प दे. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों से जुड़े होंगे. इसकस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 Hp की पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 bhp और 300 Nm का पावर आउटपुट देता है. ये भी संभव है कि इस एसयूवी का साइज बढ़ने के कारण कंपनी इसके इंजन को रिट्यून कर इसके पावर आउटपुट को बढ़ाए.
कैसा होगा इंटीरियर:

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!