Mahindra Bolero Neo का नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस है SUV
AajTak
Mahindra Bolero Neo मूल रूप से पुराने स्कॉर्पियो के चेचिस पर ही बेस्ड है. अब कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) मॉडल को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. सबसे बड़ा बदलाव इस SUV के इंटीरियर में किया गया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Bolero Neo का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से ससी इस लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हालांकि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है लेकिन टॉप ट्रिम N10 पर बेस्ड इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं नई महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन पर-
Bolero Neo लिमिटेड एडिशन में क्या है ख़ास:
Bolero Neo के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल, फॉग लैंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप को शामिल किया है. ये बदलाव इस एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा SUV के एक्सटीरियर में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं SUV के इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. इसके केबिन में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि ब्लूसेंस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है. अन्य फीचर्स में रिवर्सिंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील (माउंटेड कंट्रोल के साथ), सेंटर कंसोल और सिल्वर फीनिश के साथ आर्मरेस्ट दिया गया है. टू-टोन फॉक्स लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर में आर्मरेस्ट और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए लम्बर सपोर्ट इत्यादि इसे और भी बेहतर बनाता है. इसका केबिन रेगुलर मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा अपमार्केट लग रहा है.
इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस एसयूवी में पहले की तरह 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk 100 डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 260 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.