
Mahesh Manjrekar को हुआ शरीर के इस हिस्से में कैंसर, ऑपरेशन के बाद अब ऐसी है हालत
Zee News
महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म '1962: The War in the Hills' थी.
नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हिंदी सिनेमा को वास्तव (Vaastav), कांटे (Kaante), मुसाफिर (Musafir), वांटेड (Wanted) और बॉडीगार्ड (Bodyguard) जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. कहा जा सकता है कि महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने बॉलीवुड को एक नए पायदान तक पहुंचाने में काफी योगदान दिया है. इन दिनों महेश की तबीयत काफी नासाज है. कहां हुआ है महेश को कैंसर? जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को यूरिनरी ब्लैडर (पेशाब की थैली) में कैंसर हो गया है. इस बीमारी के चलते उन्हें कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने हाल ही में इसका ऑपरेशन कराया है और अब वह इससे रिकवर कर रहे हैं. रिपोर्ट में द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया गया है कि महेश (Mahesh Manjrekar) ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने ऑपरेशन कराया है और अब वह रिकवर कर रहे हैं.More Related News