
Maharashtra School News: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बंद होंगे महाराष्ट्र के स्कूल? स्वास्थ्य मंत्री ने दे दिया जवाब
AajTak
Maharashtra School News: राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कक्षा 1 से 7 के छात्रों के लिए महाराष्ट्र के स्कूल 01 दिसंबर, 2021 से फिर से खुल गए हैं. हालांकि, पिछले 15 दिनों में स्थिति ने फिर करवट ली है और दिल्ली, यूपी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
Maharashtra School News: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के स्कूलों को बंद करने पर विचार-विमर्श जारी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस मुद्दे को लेकर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की है कि महाराष्ट्र के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. स्कूल अभी जारी रहेंगे और स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन भी जल्द शुरू किया जाएगा. I urge everyone to avoid crowding & follow guidelines to avoid infection. Schools students (15-18 yrs) should be taken in batches to vaccination centres. This will result in a high rate of vaccination. Schools will not be closed as of now: Rajesh Tope, Maharashtra Health Minister pic.twitter.com/bSDrWi65wj

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.