Maharashtra Political Crisis: '13 छोड़कर सब आएंगे', उद्धव के साथ नंबर गेम नहीं, क्या है शिंदे का प्लान ऑफ एक्शन
AajTak
बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 42 विधायक उनके साथ हैं. ताजा हालातों की बात करें तो यह उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिख रहे हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर तेजी से बदलती जा रही है. उद्धव ठाकरे अपनी ही पार्टी शिवसेना में कमजोर पड़ते दिख रहे हैं, वहीं बागी एकनाथ शिंदे का खेमा लगातार मजबूत हो रहा है. अब दावा किया जा रहा है कि शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से 37 विधायक एकनाथ शिंदे की तरफ हो गये हैं. अगर ऐसा है तो शिंदे कैंप पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा.
ताजा जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनको शिवसेना के कुल 42 विधायकों का समर्थन मिल जाएगा. शिंदे ने बोला है कि 13 विधायक (कुल 55 में से) छोड़कर सब उनकी तरफ आएंगे.
क्लिक कर पढ़ें लाइव अपडेट्स
मैजिक फिगर तक पहुंचे शिंदे?
गुवाहाटी में मौजूद शिंदे कैंप लगातार मजबूत हो रहा है. सुबह ही शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं. इसमें शिवसेना के दीपक केसकर, मंगेश कुडालकर और सदा सर्वांकर शामिल थे. इससे पहले चार विधायक रात को गुवाहाटी पहुंचे थे. इसमें दो विधायक निर्दलीय और दो शिवसेना के थे.
अब दावा किया जा रहा है कि शिंदे खेमे मैजिक फिगर 37 तक पहुंच गया है. मतलब शिवसेना के 55 विधायकों में से 37 शिंदे की तरफ हो गये हैं. अगर यह दावा यही है तो शिंदे खेमे के साथ शिवसेना के 37 विधायक हो जाते हैं. ऐसे में आंकड़ा दो तिहाई हो जाएगा, फिर शिंदे कैंप पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'