
Madhuri Dixit को चढ़ा 'Dilbar' फीवर, ऐसी हिलाई कमरिया; Nora Fatehi को किया फेल
Zee News
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अब नई दिलबर गर्ल बन गई हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं. आप भी देखें की कैसे नोरा को कड़ी टक्कर दे रही हैं माधुरी
नई दिल्ली: हर कोई जानता है कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कमाल का डांस करती हैं और वो एक ट्रेंड डांसर भी हैं. अब एक बार फिर माधुरी के डांस का जलवा देखने को मिला है. माधुरी ने जब अपनी कमर हिलाई तो दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी देखती रह गईं. दरअसल, 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) के सेट पर ये नजारा देखने को मिला जब नोरा के गाने पर माधुरी ने कमर हिलाई और सभी देखते रह गए. डांस रियालिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) बतौर गेस्ट पहुंची थीं. ऐसे में नोरा ने माधुरी (Madhuri Dixit) को अपने हिट 'दिलबर' सॉन्ग (Dilbar Song) पर डांस सिखाया. इसके बाद दोनों ने साथ में हूक स्टेप किया. नोरा के एक बार बताने के बाद ही माधुरी ने उसे तुरंत ही हू-बा-हू कॉपी कर लिया, बल्कि कई फैंस तो कह रहे हैं कि माधुरी ने नोरा से भी अच्छा डांस किया है. अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.More Related News