
Madhavan ने 4 साल से नहीं की कोई कमाई, Rocketry को लेकर क्यों सता रहा डर?
AajTak
कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट की स्क्रीनिंग हुई है. फिल्म देखने के बाद वहां मौजूद गेस्ट्स ने स्टैंडिग ओवेशन दिया. माधवन ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 सालों से कोई पैसा नहीं कमाया है. ऐसा क्यों हुआ है, माधवन ने इसकी भी वजह बताई है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट की स्क्रीनिंग हुई है. फिल्म देखने के बाद वहां मौजूद गेस्ट्स ने 10 मिनट का स्टैंडिग ओवेशन दिया. मूवी से आर माधवन ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. इसलिए ये फिल्म उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से है. मूवी कैसा परफॉर्म करेगी और लोगों को मूवी कितनी पसंद आएगी, इसे लेकर वे डरे हुए हैं.
माधवन का बड़ा खुलासा कान्स फिल्म फेस्टिवल में माधवन ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. माधवन ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 सालों से कोई पैसा नहीं कमाया है. ऐसा क्यों हुआ है, माधवन ने इसकी भी वजह बताई है. माधवन ने कहा कि वो रॉकेट्री को लेकर हमेशा एक डर में हैं. माधवन कहते हैं- मेरा एक बेटा है. फिर कोविड भी था. कोविड के दौरान मैंने कोई पैसा नहीं कमाया. मैंने कोविड आने से पहले के दो सालों में भी पैसा नहीं कमाया था. क्योंकि मैं रॉकेट्री कर रहा था.
Dhaakad Review: सही मायनों में एक्शन क्वीन निकलीं कंगना, बस कहानी धोखा दे गई
''वो चीज जिसने मुझे जिंदा रखा वो ओटीटी है वरना इसके अलावा मैंने कोई फिल्में नहीं की है. मेरी पिछली फिल्म विक्रम वेधा थी, इसलिए मेरे अंदर एक डर है जो लगातार बना हुआ है. माधवन ने अपनी पत्नी सरिता का शुक्रिया अदा किया है. उनका कहना है कि वो इस फेज में उनका सबसे बड़ा सपोर्ट बनीं.''
क्या है फिल्म रॉकेट्री की कहानी? फिल्म रॉकेट्री में माधवन डॉक्टर नांबी नारायणन (Nambi Narayanan) का रोल प्ले कर रहे हैं. ये बायोग्राफिकल ड्रामा है. जो नांबी की जिंदगी पर आधारित है. नांबी पूर्व साइंटिस्ट हैं जिन्हें जासूसी के झूठे आरोप में फंसाया गया था. इस फिल्म को बनाना माधवन के लिए इतना आसान नहीं था क्योंकि फिल्म शुरू होने के कुछ दिनों बाद ऑरिजनल डायरेक्टर ने ये फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद नांबी नारायणन के प्रोत्साहित करने के बाद माधवन ने डायरेक्शन की कमान संभाली.
सलमान की भाभी ने बदला नाम, Sohail Khan से अलग होने से पहले इंस्टाग्राम पर किया अपडेट

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.