
Loksabha election 2024 result: कंगना के दरवाजे पर जीत की दस्तक, बोलीं- 'किसी और को बैग पैक करने पड़ेंगे अब', विक्रमादित्य पर कसा तंज
AajTak
Loksabha election 2024 result: कंगना रनौत को मंडी से जीत मिलती दिख रही है. वो 70 हजार वोटों से आगे हैं. काउंटिंग के दिन कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य पर निशाना साधा है. वो कहती हैं- मैं कहीं नहीं जा रही हूं. हो सकता है किसी और को अपने बस्ते पैक करने पड़े और कहीं जाना पड़े. लेकिन मैं तो कहीं नहीं जाने वाली हूं.
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीड मिलती दिख रही है. वो 70 हजार वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य से आगे हैं. कंगना रुझानों में दिख रही अपनी जीत से खुश हैं.
उन्होंने इस खास दिन मां का आशीर्वाद लिया. उन्हें ईश्वर का रूप बताया. एक्ट्रेस की मां ने दही शक्कर खिलाकर बेटी का मुंह मीठा किया. एक्ट्रेस ने बल्द्वाड़ा के धवोई में अंबिका माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
कंगना का विक्रमादित्य पर हमला कंगना ने ANI से बातचीत में कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य पर निशाना साधा है. अपनी जीत पर कॉन्फिडेंट कंगना कहती हैं- इस तरह की ओछी बातें करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसी महिला के बारे में ऐसी ओछी बातें करना... जिस तरह से आज भारतीय जनता पार्टी को मंडी से लीड मिली है, बेटियों का ये अपमान मंडी की जनता ने ठीक से नहीं लिया है. जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल है ये मेरी जन्मभूमि है. यहां मैं लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी. जिस तरह से मोदी जी का सपना है सबका साथ सबका विकास उसमें उनकी सेना बनकर काम करूंगी. तो मैं कहीं नहीं जा रही हूं. हो सकता है किसी और को अपने बस्ते पैक करने पड़े और कहीं जाना पड़े. लेकिन मैं तो कहीं नहीं जाने वाली हूं.
कंगना-विक्रमादित्य में जुबानी जंग
मालूम हो, चुनाव प्रचार के दौरान कंगना और विक्रमादित्य के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी. एक्ट्रेस ने विक्रमादित्य को शहजादा, सत्ता के भूखे, चोर और महिला विरोधी बताया था. वहीं कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना को कहा था वो मंडी की नहीं मुंबई की हैं. चुनावी दौरा खत्म होने के बाद मुंबई चली जाएंगी, वो यहां सिर्फ मनोरंजन के लिए आई हैं. उनका बयान था कि कंगना देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस चली जाएंगी.
विक्रमादित्य की इस बयानबाजी पर कंगना ने नाराजगी जताई थी. उनके मुताबिक, ऐसी बातें किसी भी महिला का अपमान करना जैसा है. विक्रमादित्य को तब अपनी रैली में जवाब देते हुए कंगना ने कहा था, 'अब वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं, क्योंकि मैं फिल्म उद्योग में काम करने के बाद यहां आई हूं और मुझे पहले जाकर खुद को शुद्ध करना चाहिए.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.