Lokpal में कैसे करें शिकायत? देखें वीडियो
AajTak
सरकारी अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की अब आप ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे(Online Complaint of Government Employees). बस आपको लोकपाल पोर्टल (Lokpal Portal) पर जाना होगा और वहां शिकायत के लिए फॉर्म भरना होगा(Complaint Form). इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी (Transparent Process) होगी. आपको हर एक प्रोसेस के बारे में ईमेल(Email) और मैसेज(Massage) के जरिए अपडेटेड रखा जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ lokpalonline.gov.in में जा कर शिकायत करना होगा(Complaint In Lokpal Portal). देखिए ये वीडियो.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.