
Lock Upp: मजहब का विवाद, 12 कैंसिल शोज, कौन है Munawar Faruqui? कंगना रनौत की कैद में करेंगे कॉमेडी या फिर होगी कंट्रोवर्सी
AajTak
मुनव्वर फारुखी का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात स्थित जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. 2002 में गुजरात दंगे की वजह से मुनव्वर का परिवार साल 2007 में मुंबई स्थित डोंगरी शिफ्ट हो गया था. घर की खस्ता हालत के चलते 17 साल की नाबालिक उम्र में ही मुनव्वर के सामने काम करने की नौबत आ खड़ी हुई. स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ वे बर्तन की एक दुकान पर काम करने लगे थे.
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी एक बार फिर सलाखों के पीछे जाने वाले हैं. चौंकिए मत, ये कोई असली जेल नहीं बल्कि गेम शो लॉक अप का जेलखाना है. जहां कंगना रनौत की कैद में सभी कंटेस्टेंट्स होंगे. इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुखी भी हैं. अपने एक शो में हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण मुनव्वर को पिछले साल 2 जनवरी को इंदौर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जेल से छूटने के बाद वे जब दोबारा स्टेज पर लौटे तो दो महीने के अंदर उनके 12 शोज कैंसल हो गए. इन विवादों का आज मुनव्वर को एक फायदा तो जरूर नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कौन है मुनव्वर फारुखी जिनका कंट्रोवर्सी से दिलचस्प नाता है.
मुनव्वर फारुखी का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात स्थित जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. 2002 में गुजरात दंगे की वजह से मुनव्वर का परिवार साल 2007 में मुंबई स्थित डोंगरी शिफ्ट हो गया था. घर की खस्ता हालत के चलते 17 साल की नाबालिक उम्र में ही मुनव्वर के सामने काम करने की नौबत आ खड़ी हुई. स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ वे बर्तन की एक दुकान पर काम करने लगे थे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.