Lock Upp: पिता को याद कर इमोशनल हुए Munawar Faruqui, बोले- गाड़ी नहीं चलाने देते थे, डर था कि...
AajTak
कौन कहता है कि रियलिटी शो में जगह बनाने के लिए आपको सिर्फ लड़ाइयां ही करनी होती हैं? मुनव्वर फारूकी अपने गेम प्लान से ही लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
Lock Upp Munawar Faruqui Emotional: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) सुर्खियों में आया हुआ है. भले ही शिवम शर्मा फाइनलिस्ट बन चुके हों, लेकिन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शो के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट बनकर सामने आए हैं. जब शो में मुनव्वर फारूकी ने कदम रखा था तो इस दौरान सोशल मीडिया पर इनकी पिछली कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर काफी बातें हुई थीं. कई लोगों ने इन्हें कॉमेंट कर ताने मारे थे. कई ने इनपर मीम्स बनाए थे, लेकिन अपने गेम से इन्होंने दर्शकों का दिल जीता.
मजेदार पंच लाइन्स मारकर उन्हें शो में गुदगुदाया और उनका मन लगाकर मनोरंजन भी किया. कौन कहता है कि रियलिटी शो में जगह बनाने के लिए आपको सिर्फ लड़ाइयां ही करनी होती हैं? मुनव्वर फारूकी अपने गेम प्लान से ही लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. 30 साल के कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी शो में कई बार अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते हुए इमोशनल भी होते नजर आए, जिससे दर्शकों ने कहीं न कहीं उनके साथ कनेक्ट किया.
Shocking! शादीशुदा हैं Munawar Faruqui, लॉक अप में खोला बड़ा राज, बोले- बेटे के लिए कर रहा शो
कॉमेडियन ने बताया पिता का डर हाल ही के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी ने बताया था कि उनकी मां का निधन सुसाइड की वजह से हुआ. इस बार मुनव्वर फारूकी ने अपने पिता को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए. कॉमेडियन ने बताया कि उनके पिता उन्हें कभी गाड़ी ड्राइव नहीं करने देते थे. उन्हें डर था कि कहीं उनका बेटा भी उनकी तरह ड्राइवर न बन जाए. इसलिए उन्होंने कभी कॉमेडियन को गाड़ी नहीं चलाने दी.
कंगना रनौत की 'जेल' ने चमकाई Munawar Faruqui की किस्मत, लॉक अप के बाद खतरों के खिलाड़ी 12 का बनेंगे हिस्सा!
प्रिंस नरूला संग बातचीत में मुनव्वर फारूकी ने बताया, "वह मुझे कभी गाड़ी नहीं चलाने देते थे. क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं डर था कि मैं उनके जैसा ड्राइवर न बन जाऊं. उन्होंने बोला नहीं कभी, लेकिन यही डर था." हाल ही में मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुए. दरअसल, अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे ने मुनव्वर फारूकी को टिकट टू फिनाले टास्क से बाहर निकालने के लिए टीमअप कर लिया था. मुनव्वर फारूकी को यह बात हजम नहीं हुई कि उनके ही दो करीबी दोस्त शो के लिए उन्हें इस तरह साइडलाइन करेंगे. यह बात सोचकर वह काफी इमोशनल भी होते नजर आए थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.