
Liger Song Aafat: बीच पर रोमांस कर रहे विजय देवेराकोंडा-अनन्या पांडे, केमिस्ट्री दिलों में पैदा करेगी 'आफत'
AajTak
विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' का नया गाना 'आफत' शेयर कर दिया गया है. गाने में विजय और अनन्या की केमिस्ट्री बहुत जोरदार है. बीच पर रोमांस कर रहे इस नए ऑनस्क्रीन कपल को देखकर फैन्स का भी मूड बेहतरीन हो जाएगा.
पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'लाइगर' (Liger) से नया गाना 'आफत' (Liger New Song) सामने आ गया है. इस बहुत मजेदार, चटपटे लिरिक्स वाले गाने में फिल्म के लीड कपल विजय देवेराकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) का रोमांस देखने लायक है.
गाने की सेटिंग किसी बीच की है जहां 'लाइगर' में दोनों के कैरेक्टर चिल करते नजर आ रहे हैं. इस बीच की सेटिंग तो बहुत खूबसूरत लग ही रही है, ऊपर से गाने का कदम थिरकाने वाला म्यूजिक भी अपने आप में एक मूड है.
गाने के साथ वीडियो भी जोरदार
'आफत' को कम्पोज किया है तनिष्क बागची ने जिन्हें चटपटे मजेदार गानों के लिए जाना जाता है. एक मजेदार पॉप धुन को बराबर सूट करने वाले चटपटे लिरिक्स लिखे हैं रश्मि विराग ने. तनिष्क (Tanishk) और जहरा खान ने 'आफत' को बिल्कुल उसी मूड में गाया है जैसी इसकी ट्यून है.
'लाइगर' का ये गाना तो अपनी जगह मजेदार है ही, मगर गाने का वीडियो भी बहुत दिलचस्प है. विजय-अनन्या की बेहतरीन आउटफिट्स और उनका स्वैग तो मजेदार लग ही रहा है. मगर कैमरे की कलाकारी वीडियो को और अनोखा फील दे रही है. बीच पर पानी और एक गुफा टाइप जगह के बीच कैमरा विजय और अनन्या की केमिस्ट्री का मूड बहुत बेहतरीन कैप्चर कर रहा है.
यहां देखिए 'लाइगर' का गाना 'आफत':

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.