LIC Jeevan Utsav: गजब की है एलआईसी की ये पॉलिसी... शानदार ब्याज के साथ मिलेगा गारंटेड रिटर्न
AajTak
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई बीमा पॉलिसी पेश कर दी है. भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने मनी बैक गारंटीड रिटर्न का वादा करती है. इसमें सालाना ब्याज 5.5 फीसदी दिया जाएगा.
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company) ने नॉन पार्टिसिपेटिंग मनी बैक नई पॉलिसी पेश की है. इस स्कीम का नाम जीवन उत्सव है, जो गारंटीड रिटर्न का वादा करती है और यह एक नॉन पार्टिसिपेट, नॉन लिंक्ड, पर्सनल सेविंग और पूरी तरह एक बीमा योजना है. LIC की ये पॉलिसी 10 प्रतिशत इनकम बेनिफिट का लाभ देती है.
जीवन उत्सव बीमा योजना (LIC Jeevan Utsav) के तहत न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये है. प्रीमियम भुगतान पांच से लेकर 16 साल तक है. अगर आपकी आयु 8 साल है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं, जबकि अधिकतम सीमा 65 साल है. इस पॉलिसी में दो तरह के भुगतान विकल्प हैं, जिसमें नियमित आय और फ्लेक्सी आय लाभ (Flexi Income Benefit) मिलता है. इसमें से किसी एक का चयन करके आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. पॉलिसी का लाभ तय अवधि के बाद दिया जाता है. भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पॉलिसी होल्डर्स (Policy Holders) द्वारा चुनी गई मूल बीमा राशि का 10 फीसदी चयनित प्रीमियम का भुगतान अवधि के आधार पर 11वें साल से शुरू होता है. उदाहरण से समझें तो अगर आपने पांच से 8 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुना है, तो भुगतान 11वें साल से शुरू होगा. हालांकि अगर आपने लंबी अवधि यानी 10 साल चुना है तो इनकम बेनिफिट 13वें पॉलिसी ईयर से शुरू होगी.
एकमुश्त नहीं होगा भुगतान जीवन उत्सव के तहत एकमुश्त या मैच्योरिटी पर पॉलिसी के लाभ का भुगतान नहीं किया जाता है, जबकि इस पॉलिसी के तहत मनी बैक योजना काम करती है. इसका मतलब है कि एकमुश्त भुगतान नहीं करके सयम-समय पर भुगतान किया जाता है. वहीं फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट विकल्प के मामले में भी आपको प्रीमियम भुगतान अवधि के आधार पर हर पॉलिसी ईयर के अंत में मूल बीमा राशि का 10 फीसदी भुगतान मिलेगा. प्रीमियम भुगतान अवधि और इनकम पेमेंट मैट्रिक्स इस विकल्प पर भी लागू होता है.
5.5 प्रतिशत सालाना ब्याज एलआईसी की नई जीवन पॉलिसी के तहत आपके पास इन दो पेमेंट ऑप्शन को स्थगित करने और बचे हुए शेयर पर ब्याज लेने की सुविधा होगी. एलआईसी इन स्थगित लाभों पर 5.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का भुगतान करेगी, जो निकासी से लेकर डेथ की डेट तक, जो भी पहले हो सालाना रूप से चक्रवृद्धि ब्याज होगी. आप इस पॉलिसी के तहत एक बार ब्याज के साथ कुल अमाउंट का 75 फीसदी तक निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. फिर बची हुई राशि पर सालाना 5.5 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा.
इस पॉलिसी के तहत मृत्यु लाभ पॉलिसी होल्डर्स के मौत के मामले में परिवार के सदस्य या नॉमिनी को इसका लाभ दिया जाएगा. मौत पर बीमा राशि के बराबर इसका लाभ मिलेगा और इसके साथ ही तबतक मिले लाभ का एक्स्ट्रा गारंटी भी दिया जाएगा. एलआईसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान हर पॉलिसी वर्ष के अंत में 40 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटी एक्स्ट्रा पेमेंट करेगी. बीमा नियामक के आदेश के अनुसार, मौत पर बीमा राशि सालाना प्रीमियम का कम से कम सात गुना होगी, जबकि मौत लाभ तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 फीसदी होगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.