LIC IPO Subscription Status: 2 ही दिन में पूरा भर गया एलआईसी आईपीओ, अभी इतना है GMP
AajTak
देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई से खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए खुला है. खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर बढ़िया रिस्पॉन्स दिख रहा है. आम निवेशकों और संस्थागत खरीदारों के लिए LIC का आईपीओ 4 से 9 मई तक खुला रहेगा.
LIC IPO Fully Subscribed: देश के सबसे बड़े आईपीओ 'LIC IPO' को इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी इस आईपीओ को ओपन हुए 2 ही दिन हुए हैं और गुरुवार तक ही यह लगभग पूरा भर चुका है. आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी आईपीओ को शुरुआत के 2 दिन में ही 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस बीच ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम (LIC IPO GMP) कुछ कम हो गया है.
अब तक इतना भर चुका एलआईसी आईपीओ
आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा पहले 2 दिन में ही 93 फीसदी भर चुका है. पॉलिसीहोल्डर्स (Policyholders) के हिस्से को तो अब तक 3.11 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को भी अब तक 2.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसी तरह QIB के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 40 फीसदी और NII के हिस्से को 47 फीसदी सब्सक्राइब किया जा चुका है. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ पहले 2 दिन में ही 103 फीसदी भर चुका है.
इन इन्वेस्टर्स को मिल रहा डिस्काउंट
आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं. आईपीओ के तहत, 15.8 लाख शेयर एलआईसी कर्मचारियों के लिए और 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं. खुदरा निवेशकों और एलआईसी कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जा रही है. एलआईसी बोर्ड ने रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने को प्रोत्साहित करने के लिए रिजर्वेशन और डिस्काउंट का प्रावधान किया है.
ग्रे मार्केट में अभी इतना है प्रीमियम
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.