Lenovo का नया गेमिंग फोन 18GB रैम, साइड सेल्फी कैमरा और 2 चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च
AajTak
Lenovo ने अपने नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन Legion Phone Duel 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला फोन है, जिसमें 18GB रैम दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल चार्जिंग पोर्ट्स, डुअल कूलिंग फैन्स और साइड माउंटेड पॉप-सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Lenovo ने अपने नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन Legion Phone Duel 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला फोन है, जिसमें 18GB रैम दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल चार्जिंग पोर्ट्स, डुअल कूलिंग फैन्स और साइड माउंटेड पॉप-सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Legion Phone Duel 2 को डुअल कूलिंग सिस्टम के साथ उतारा गया है. इसमें लिक्विड कूलिंड, डुअल फैन्स और प्योर कॉपर के बने हुए इंडिपेंडेंट एयर डक्ट्स दिए गए हैं. कंपनी ने अपने इस गेमिंग स्मार्टफोन में प्लेयर्स की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप भी लगाया है. Lenovo Legion Phone Duel 2 comes को 3,699 yuan (लगभग 42,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे डॉन औप ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही एशिया पैसिफिक और यूरोपियन मार्केट्स में भी लॉन्च करेगी.More Related News