![Lava Blaze 1X 5G हुआ लॉन्च, 6GB RAM और 50MP कैमरा, 12 हजार से कम है कीमत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/lava_blaze_1x_5g-sixteen_nine.jpg)
Lava Blaze 1X 5G हुआ लॉन्च, 6GB RAM और 50MP कैमरा, 12 हजार से कम है कीमत
AajTak
5G Phone Under 12000: लावा ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बजट रेंज में नया फोन लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. लावा का नया 5G फोन 12 हजार रुपये से कम की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
कम बजट में एक ठीक-ठाक 5G फोन खरीदना हो, तो आपके पास ऑप्शन बहुत ही सीमित होते हैं. ऐसे में देसी कंपनी Lava ने एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Lava Blaze 1X को लॉन्च किया है, जिसमें 6.5-inch का डिस्प्ले मिलता है.
स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. हाल फिलहाल में कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिसमें Blaze 2, Yuva 2 Pro और Lava Agni 2 5G शामिल हैं. कंपनी ने नए बजट फोन को चुपके से लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च किया है.
Lava Blaze 1X में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा एक VGA डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
ब्रांड ने इसमें वही प्रोसेसर दिया है, जो इस बजट के दूसरे फोन्स में देखने को मिलता है. हैंडसेट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Lava Blaze 1X 5G स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216072320.jpg)
'परीक्षा पे चर्चा 2025' का छठा एपिसोड आज सुबह 10 बजे टेलीकास्ट किया गया. इस खास एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी यानी अपने काम के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150534.jpg)
Lava ProWatch X Price in India: लावा ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने Lava ProWatch X में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. ये वॉच इन-बिल्ट GPS, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग और तमाम दूसरे फीचर्स के साथ आती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150251.jpg)
कहते हैं, 'दुर्घटना से देर भली...' यह बात न जाने कितनी बार सुनी और बताई जाती है, लेकिन कई बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जो हादसे की वजह बनती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250215074445.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.