
Lava Agni 3 लॉन्च, कम बजट में मिलेगा दो स्क्रीन वाला फोन, इतनी है कीमत
AajTak
Lava Agni 3 Price in India: देसी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र लावा ने भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Agni 3 को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको डुअल डिस्प्ले मिलेगा. इस बजट में इस तरह का फीचर आज तक किसी कंपनी ने नहीं दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Lava Agni 3 भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी इस फोन को पिछले कई दिनों से टीज कर रही थी. इसमें मेन डिस्प्ले के अलावा ब्रांड ने सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया है. Lava ने इस फोन को जिस बजट में लॉन्च किया है, उस बजट में ऐसा फीचर मिलना बड़ी बात है.
कंपनी ने इसे Agni 2 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है, जो पिछले साल आया था. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
लावा ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. इस वेरिएंट के साथ कंपनी चार्जर नहीं देगी. अगर आप चार्जर के साथ इसे खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी. फोन के साथ 66W का चार्जर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बढ़िया डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले, देखें Google Pixel 9 का फुल Review
वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसके साथ आपको चार्जर मिलेगा. स्मार्टफोन को आप Amazon से 499 रुपये में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी सेल 9 अक्टूबर से होगी. प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स 8 अक्टूबर से इसे खरीद पाएंगे.
Lava Agni 3 में आपको डुअल डिस्प्ले मिलता है. फोन में 6.78-inch का AMOLED मेन डिस्प्ले और 1.78-inch AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया और पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया. देश अभी भी टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबा हुआ है. जीत के बाद टीम इंडिया के कुछ खूबसूरत पल कैमरे में कैद हुए, जो मैच खत्म होने के एक दिन बाद भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. खासकर, कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और उनकी 76 रनों की पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

Amazon India प्लेटफॉर्म पर Holi Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान 50 परसेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. यहां आप होली संबंधित आइटम को सस्ते में खरीद सकेंगे, जिसमें होली का गुलाल, हर्बल कलर, पिचकारी आदि का इस्तेमाल कर सकेंगे. यहां आपको वॉटर बलून्स भी मिल जाएंगे, जिनको भरना बहुत ही आसान है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.