Lathmar Holi 2021: बरसाना में आज खेली जा रही लट्ठमार होली, कैसे शुरू हुई लाठियों से होली खेलने की परंपरा, जानें
Zee News
ब्रज भूमि की लट्ठमार होली देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. राधा रानी के गांव बरसाना में आज नंदगांव के हुरियारों पर रंग गुलाल के साथ ही जमकर लाठी-डंडे भी बरसने वाले हैं. तो कैसे हुई लट्ठमार होली की शुरुआत, यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: देशभर में भले ही होली का त्योहार (Holi Festival) भले ही 29 मार्च सोमवार को मनाया जाए लेकिन राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) की भूमि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल यानी पूरे ब्रज भूमि में तो रंग-गुलाल एक हफ्ते पहले से ही उड़ने शुरू हो गए हैं. सोमवार 22 मार्च को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू की होली () के साथ होली परंपरा की शुरुआत हो गई. और अब आज यानी 23 मार्च मंगलवार को बरसाना की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. बरसाना की लट्ठमार होली () भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी मशहूर है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बरसाना (Barsana) में लट्ठमार होली खेली जाती है. इस दिन यहां का नजारा देखने लायक होता है. लोग यहां फूल, रंग और गुलाल के साथ ही लाठी-डंडों से भी होली खेलते नजर आते हैं. लट्ठमार होली खेलने वाले पुरुषों को हुरियारे और महिलाओं को हुरियारन कहा जाता है. नंदगांव के हुरियारे बरसाना में हुरियारनों संग लट्ठमार होली खेलने आते हैं. एक दिन लट्ठमार होली बरसाना में होती है और उसके अगले दिन नंदगांव (Nandgaon) में.More Related News