
Lata Mangeshkar Passes Away: सुरों की लता ने कहा दुनिया को अलविदा, शोक में डूबा पूरा देश
AajTak
लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से बीमार चल रही थीं. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. लता दीदी के उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें सीधा आईसीयू में एडमिट किया था. तब से वो लगातार संघर्ष ही कर रही थीं.
हिंदी सिनेमा और म्यूजिक जगत को स्तब्ध करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे आपको बताते हुए हमें दुख हो रहा है. सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.