Lata Mangeshkar: वेंटिलेटर पर लता मंगेशकर ने मंगवाया ईयरफोन, जानें आखिरी वक्त में सुने किसके गाने?
AajTak
सिंगर लता मंगेशकर एक महीने से अस्पताल में एडमिट थीं. उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. सिंगर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने अंतिम समय में लता मंगेशकर क्या कर रही थीं इस बारे में वॉइसओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी ने बताया है.
सिंगर लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर एक महीने से अस्पताल में एडमिट थीं. उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी अपने अंतिम समय में लता मंगेशकर क्या कर रही थीं इस बारे में वॉइसओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी ने बताया है. वे लता के निधन पर काफी भावुक नजर आए.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.