
Lata Mangeshkar के भाई Hridaynath Mangeshkar अस्पताल में भर्ती, 10 दिन बाद मिलेगी छुट्टी
AajTak
लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स का उद्घाटन आदित्यनाथ मंगेशकर ने किया था. इस सेरेमनी में आए मेहमानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सभी का स्वागत उनके पिता हृदयनाथ को करना था. लेकिन इस साल वह ऐसा नहीं कर पाए.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.