
Kurbaan फिल्म में Kareena Kapoor का लुक देखकर हैरान हुए थे लोग, शिवसेना ने भिजवा दी थी साड़ी
Zee News
साल 2009 में आई फिल्म 'कुर्बान' ( Kurbaan) काफी विवादों में रही. इस फिल्म का पोस्टर सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रिया शुरू हो गई थीं. पोस्टर में करीना (Kareena Kapoor) टॉपलेस थीं और यह देख शिवसेना ने उन्हें साड़ी भिजवा दी थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार के लिए जानी जाती हैं. कभी अपने चुलबुले अंदाज से वो लोगों का मनोरंजन करती हैं तो कभी बोल्ड सीन से जवां दिलों की धड़कनें बढ़ाती हैं. लेकिन ऐसे ही सीन ने एक बार शिवसेना की नींद उड़ा दी थी और उन्होंने एक्ट्रेस को साड़ी तक दे दी थी. बात उस समय की है जब करीना और सैफ (Saif Kareena) के अफेयर के चर्चे खूब थे और इसी बीच फिल्म आई 'कुर्बान'. फिल्म के पोस्टर में करीना का बोल्ड अंदाज देखकर सबके सब दंग रह गए थे. करीना (Kareena Kapoor) का टॉपलेस होना उस वक्त कई लोगों को रास नहीं आया था. खासतौर पर शिवसेना को.More Related News