
Kundali Bhagya Spoiler Alert : अक्षय की चाल का प्रीता देगी जवाब, थप्पड़ मार उतारेगी आशिकी का भूत
Zee News
'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के अगले एपिसोड में प्रीता अक्षय को सबक सिखाती नजर आएगी. अक्षय बताता है कि उसके पास कृतिका के पर्सनल फोटोज हैं. ये राज बताते हुए अक्षय धमकी देता है कि अगर कृतिका उसको 20 लाख रुपए नहीं देगी तो वो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा. प्रीता ने अक्षय की इस चाल को कामयाब नहीं होने दिया.
नई दिल्ली: जी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता (Shraddha Arya) और करण (Dheeraj Dhoopar) के एक नए दुश्मन की एंट्री हो गई है. अब तक प्रीता केवल पृथ्वी का सामना कर रही थी. अब अक्षय ने भी पृथ्वी के साथ हाथ मिला लिया है. ये दोनों प्रीता की जिंदगी को तबाह करना चाहते हैं. वहीं शर्लिन और माहिरा भी पृथ्वी को पूरा सपोर्ट कर रही हैं. दुश्मनों की तादाद बढ़ने के साथ ही प्रीता भी एक्शन मोड में आ चुकी है. प्रीता अपने दुश्मनों को हराने के लिए दांव खेल रही है. सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की अब तक की कहानी में आपने देखा कि अक्षय पृथ्वी के कहने पर कृतिका को ब्लैकमेल करता है. अक्षय बताता है कि उसके पास कृतिका के पर्सनल फोटोज हैं. ये राज बताते हुए अक्षय धमकी देता है कि अगर कृतिका उसको 20 लाख रुपए नहीं देगी तो वो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा.More Related News