Kuldeep Yadav: टीम इंडिया का वो चाइनामैन बॉलर, जिसकी वजह से आमने-सामने थे कोहली-कुंबले!
AajTak
टीम इंडिया के कोच रहे अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच हुई अदावत ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों के बीच का ये विवाद एक प्लेयर के सिलेक्शन की वजह से सामने आया था. उन्हीं प्लेयर यानी चाइनामैन कुलदीप यादव का आज जन्मदिन है.
साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौर पर थी, पुणे में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बुरी तरह से हराया था. पुणे में विकेट रैंक टर्नर थी और ऑस्ट्रेलिया के एक अनुभवहीन स्पिनर ने मैच में भारतीय टीम के 12 विकेट निकाल लिए थे. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में रैंक टर्नर विकेटों का इस्तेमाल नहीं किया था. पहले मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वापसी की और 4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर ले आए. 95 international matches 👍 174 international wickets 👌 Only #TeamIndia bowler to take multiple hat-tricks in international cricket 👏 Here's wishing @imkuldeep18 a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/3jLGBKAXkK