
Krystle Dsouza और Hardik Pandya की इस तस्वीर ने मचाई सनसनी, फैंस के मन में उठे सवाल
Zee News
क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के साथ नजर आ रही हैं. ये तस्वीर काफी पुरानी है.
नई दिल्ली: सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना' और 'बेलन वाली बहू' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) फिलहाल छोटे पर्दे से गायब हैं. भले ही वो किसी शो में नजर न आ रही हों, लेकिन अक्सर उनकी चर्चा होती रहती हैं. एक बार फिर उनकी चर्चा एक फोटो की वजह से हो रही है. दरअसल, उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस के दिमाग में कई सवाल आ रहे हैं. फैंस जानना चा रहे हैं कि ये फोटो कब की है? दोनों की मुलाकात कैसे हुई? क्या दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही थी? और न जाने क्या-क्या. वैसे इस तस्वीर में क्रिस्टल (Krystle Dsouza), हार्दिक (Hardik Pandya) के काफी करीब खड़ी होकर पोज दे रही हैं.More Related News