
KRK के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने खोला मोर्चा, इंदौर की अदालत में दर्ज कराई मानहानि की शिकायत
Zee News
फिल्म क्रिटिक केआरके एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने अभिनेता मनोज बाजपेयी से पंगा ले लिया है. इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मनोज बाजपेयी ने अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है.
इंदौर: मशहूर अदाकार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनके बारे में कथित तौर पर किए अपमानजनक Tweet को लेकर मंगलवार को इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. बाजपेयी के स्थानीय वकील परेश एस. जोशी ने यह जानकारी दी. एडवोकेट परेश एस. जोशी ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ओर से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (JMFC) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज की गई और इसमें केआरके के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था जिससे 52 वर्षीय अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई.More Related News