![Kriti Senon ने बताई अपनी जरूरत, कहा- गर्मी में चाहिए बीच और कॉकटेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791931-kriti.jpg)
Kriti Senon ने बताई अपनी जरूरत, कहा- गर्मी में चाहिए बीच और कॉकटेल
Zee News
कृति सेनन (Kriti Senon) ने अपनी दो फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. इन तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) गर्मियों के लिए तैयार हैं. उन्हें अब केवल 'एक समुद्र तट और कॉकटेल' की आवश्यकता है. कृति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने एक प्यारी सी नेकलाइन के साथ पोल्का डॉटेड ड्रेस और थाई हाई स्लिट्स पहनी हुई है. तस्वीरों में वह अपने बालों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. कृति सेनन (Kriti Senon) ने तस्वीर के कैप्शन में कहा, 'गर्मी यहां है! अब बस एक समुद्र तट और कॉकटेल की जरूरत है.' कृति सेनन (Kriti Senon) की इस तस्वीर को 13 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे है और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.More Related News