KL Rahul Team India: ‘ऐसी पिच पर तो मैं…’, 100 से कम स्ट्राइक रेट वाली पारी पर बोले केएल राहुल
AajTak
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा, लेकिन केएल ने कहा कि यह पिच काफी मुश्किल थी और रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ी.
भारत ने पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात देकर सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत की है. मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका सिर्फ 106 रन बना पाया, लेकिन टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का रहा. केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि यह पिच काफी मुश्किल थी और यहां पर स्कोर करना काफी कठिन था. राहुल ने बताया कि ये सबसे मुश्किल पिचों में से एक रही, जहां उन्होंने रन बनाएं हो. आपको बता दें कि केएल राहुल ने इस मैच में 56 बॉल में 51 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के जमाए.
क्लिक करें: मुश्किल पिच पर टीम इंडिया ने दिखाया दम, अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद सीरीज में बनाई बढ़त मैच के बाद केएल राहुल बोले कि सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह यहां पर शॉट खेले, वह काफी शानदार और हैरान करने वाला था. हमने देखा कि कैसे पिच व्यवहार कर रही थी, ऐसे में सूर्या द्वारा उस तरह का खेल दिखाना कमाल का था. टीम इंडिया के बल्लेबाज बोले कि सूर्या की उस पारी की वजह से मुझे मौका मिला कि मैं टाइम ले सकूं और एक छोर को संभाले रखूं. अर्शदीप को लेकर टीम इंडिया के उप-कप्तान ने कहा कि वह हर दिन के साथ बेहतर होते जा रहे हैं, ऐसे में यह काफी अच्छा है. मैंने उन्हें आईपीएल के वक्त से देखा है, उनके पास एक बड़ा दिल है. आपको बता दें कि केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं, पहले भी स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर निशाने पर आए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह इस ओर काम कर रहे हैं और कोई भी परफेक्ट नहीं होता है. जबकि केएल राहुल के रोल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि उनके योगदान को काफी कम आंका जाता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.