
Kim Kardashian ने फोटोशॉप किया अपनी बॉडी का ये पार्ट? टिकटॉकर का दावा, उड़ाया मजाक
AajTak
किम कर्दाशियां हॉलीवुड की सबसे विवादित हस्तियों में एक हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव किम को लेकर एक टिकटॉक यूजर ने ट्रोल कर दिया है. किम ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें देखने के बाद यूजर ने दावा किया है कि रियलिटी टीवी स्टार ने अपनी गर्दन के पास के हिस्सा को फोटोशॉप किया है.
किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) हॉलीवुड की सबसे फेमस और सबसे विवादित हस्तियों में से एक हैं. फोटोशूट से लेकर रियलिटी शो और पर्सनल लाइफ तक, किसी ना किसी चीज को लेकर किम कर्दाशियां के चर्चे होते ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर किम बेहद पॉपुलर हैं. वह अक्सर ही अपने नए लुक्स और वेकेशन की फोटोज को शेयर करती हैं. लेकिन कभी-कभी इन फोटोज की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.
किम कर्दाशियां ने बॉडी पार्ट किया फोटोशॉप
अब एक टिकटॉक यूजर ने किम कर्दाशियां को ट्रोल कर दिया है. कारण है किम की नई स्विमिंग पूल फोटोज. इन फोटोज में किम कर्दाशियां को पूल में खड़े होकर ड्रिंक पीते देखा जा सकता है. किम कर्दाशियां की गर्दन के पास के हिस्सा पर ध्यान दिया जाए, तो उनकी मसल में अलग लग रही है. टिकटॉक यूजर का दावा है कि किम ने अपने शरीर के इस हिस्से को फोटोशॉप किया है.
किम की फोटोशॉप की हुई तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए टिकटॉक यूजर ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में यूजर कह रहा है, 'किम बहुत सही हैं. मुझे भी अपनी trapezius muscle पसंद नहीं है. उन्हें इस मसल की क्या जरूरत है? मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं. क्योंकि देखो, क्या जरूरत है उन्हें ऐसी मसल की जो उनकी गर्दन को सपोर्ट करती है. वो बस एक फालतू मसल है.'
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और भी कई यूजर्स हैं, जो किम कर्दाशियां के फोटोशॉप करने की आदत का मजाक उड़ा रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब किम कर्दाशियां का मजाक अपनी फोटोज को फोटोशॉप या एडिट करने के लिए उड़ रहा है. इससे पहले भी किम मान चुकी हैं कि वह अपनी फोटो पोस्ट करने से पहले उसे एडिट करती हैं.
माना था फोटो करती हैं एडिट

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.