
Kiara Advani टॉपलेस फोटो के लिए हुईं जमकर ट्रोल, डेढ़ साल बाद दिया ये रिएक्शन
Zee News
Kiara Advani's Topless Photoshoot: डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर के लिए अपने टॉपलेस फोटोशूट पर ट्रोल को कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कुछ अलग तरह से जवाब दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बोल्डनेस से लोगों को हैरत में डाल देती हैं. पिछले साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए अपने टॉपलेस फोटोशूट (Dabboo Ratnani's Topless photoshoot) की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा में थीं. लेकिन इस मौके पर वह ट्रोल भी हुईं थीं. अब दो साल बाद कियारा ने ट्रोल का खुलकर जवाब दिया है. इस फोटोशूट के बारे में आपको याद दिला दें कि इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कुछ बड़े से पत्तों के पीछे खड़े होकर पोज देते हुए नजर आई थीं. इस शूट में कियारा बहुत खूबसूरत लग रही थी. लेकिन इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर इतना हंगामा मचाया जितना शायद कियारा और डब्बू ने भी नहीं सोचा था. जितने लोग पसंद करने वाले थे उतने ही इसकी आलोचना करने वाले भी सामने आए.More Related News