
Kiara Advani के लिए 'पैपराजी' बने Kartik Aaryan, स्टाइल में क्लिक की एक्ट्रेस की फोटोज, फैंस बोले- Cute
AajTak
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने में बिजी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कार्तिक अपनी को-स्टार कियारा के लिए पैपराजी बन गए. यहां देखें मजेदार वीडियो...
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही इस साल की जबरदस्त एंटरटेनर फिल्म भूल भुलैया 2 लेकर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अब हाल ही में कियारा और कार्तिक फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट पर स्पॉट किए गए. लेकिन इस दौरान कार्तिक ने अपने स्वीट और डाउन-टू-अर्थ नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया.
पैपराजी बनकर कार्तिक आर्यन ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी अपनी वैनिटी वैन से जैसे ही निकलती हैं तो वहां पैपराजी की भारी भीड़ उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए पहले से ही मौजूद होती है. लेकिन इस भीड़ में कार्तिक आर्यन भी पैपराजी बनकर शामिल हो गए.
कियारा को देखते ही कार्तिक आर्यन ने पैपराजी बनकर हाथ में कैमरा लेकर उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया. कियारा को देखकर लोग उनसे कहते हैं- कियारा जी उस भीड़ में कार्तिक भाई भी हैं. इसपर कियारा कहती हैं कहां? तो लोग कहते हैं-ढूंढो..ढूंढो...फिर आखिरकार पैपराजी की भीड़ में कियारा को अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन दिख जाते हैं और उन्हें देखकर कियारा का चेहरा खुशी से झूम उठता है.
Ajay Devgn के Runway पर फिसल ना जाए Tiger Shroff की Heropanti 2, किसका पलड़ा होगा भारी?
कैसी हैं बहू आलिया भट्ट? पैपराजी के सवाल पर नीतू कपूर का जवाब जीत लेगा दिल

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.