Kiara Advani के लिए 'पैपराजी' बने Kartik Aaryan, स्टाइल में क्लिक की एक्ट्रेस की फोटोज, फैंस बोले- Cute
AajTak
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 को प्रमोट करने में बिजी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कार्तिक अपनी को-स्टार कियारा के लिए पैपराजी बन गए. यहां देखें मजेदार वीडियो...
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही इस साल की जबरदस्त एंटरटेनर फिल्म भूल भुलैया 2 लेकर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अब हाल ही में कियारा और कार्तिक फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट पर स्पॉट किए गए. लेकिन इस दौरान कार्तिक ने अपने स्वीट और डाउन-टू-अर्थ नेचर से हर किसी का दिल जीत लिया.
पैपराजी बनकर कार्तिक आर्यन ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी अपनी वैनिटी वैन से जैसे ही निकलती हैं तो वहां पैपराजी की भारी भीड़ उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए पहले से ही मौजूद होती है. लेकिन इस भीड़ में कार्तिक आर्यन भी पैपराजी बनकर शामिल हो गए.
कियारा को देखते ही कार्तिक आर्यन ने पैपराजी बनकर हाथ में कैमरा लेकर उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया. कियारा को देखकर लोग उनसे कहते हैं- कियारा जी उस भीड़ में कार्तिक भाई भी हैं. इसपर कियारा कहती हैं कहां? तो लोग कहते हैं-ढूंढो..ढूंढो...फिर आखिरकार पैपराजी की भीड़ में कियारा को अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन दिख जाते हैं और उन्हें देखकर कियारा का चेहरा खुशी से झूम उठता है.
Ajay Devgn के Runway पर फिसल ना जाए Tiger Shroff की Heropanti 2, किसका पलड़ा होगा भारी?
कैसी हैं बहू आलिया भट्ट? पैपराजी के सवाल पर नीतू कपूर का जवाब जीत लेगा दिल
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.