
Khesari Lal Yadav का नया Holi Song हुआ रिलीज, साली के साथ खूब खेली होली
Zee News
खेसारी लाल का नया होली सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. खेसारी के इस नए गाने 'साली सलवार बरियार पेनिहा' (Sali Salwar Bariyar Penhiya) ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज पा लिए हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में इन दिनों होली सॉन्ग्स का काफी ट्रेंड चला हुआ है. हर रोज कोई ना कोई गाना रिलीज हो रहा है. सभी सितारों में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अव्वल नंबर पर छाए हुए हैं. वो लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए होली गीत लेकर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग 13 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. होली का सीजन आते ही खेसारी (Khesari Lal Yadav) भी होली के रंग में रंग गए हैं. एक के बाद एक उनके कई होली गीत (Khesari Lal Yadav Holi Song) रिलीज हो रहे हैं. आज ही उनका नया होली सॉन्ग 'साली सलवार बरियार पेनिहा' (Sali Salwar Bariyar Penhiya) रिलीज हुआ है. आप को जानकर हैरानी होगी कि गाना आज यानी 13 मार्च की सुबह रिलीज हुआ है मगर कुछ ही घंटों में ये व्यूज के मामले में लाखों की संख्या को पार कर चुका है. गाने में खेसारी अपनी साली के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. गाने में उनके अपोजिट शिल्पी राज हैं.More Related News