
Khatron Ke Khiladi 12: हर स्टंट पर लगी निशांत भट्ट को चोट, बोले- '...मुझ पर हंसेंगे लोग'
AajTak
निशांत भट्ट ने कहा कि स्टंट करते हुए जब मुझे चोट लगी तो मैंने हार मानी, वरना मेरे लिए यह एक्स्पीरियंस काफी फनी रहा. लोगों को अगर लगता है कि 'बिग बॉस' बहुत मुश्किल होता है और मैंने तो दो सीजन किए हैं. मुझे लगता है कि यह रियलिटी शो उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किलों भरा है.
'खतरों के खिलाड़ी 12' केवल एक ऐसा शो नहीं, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने डर से मुकाबला कर सकें, बल्कि एक ऐसा शो भी है, जिसमें उन्हें चोट लगती है और दर्द भी होता है. इस बार के शो में कोरियोग्राफर और 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) को हर टास्क में चोट लगी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में निशांत भट्ट ने कहा कि इतने समय से जो वह माइंड गेम्स खेल रहे थे और लोगों को मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहे थे, उसका भुगतान वह अब कर रहे हैं. 'मैं सबका तीन चार करता था, अब मेरा हो रहा है.'
निशांत ने शेयर किया एक्स्पीरियंस इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में निशांत भट्ट ने स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो में लगने वाली चोट के बारे में बताया. निशांत भट्ट ने कहा, "मैं नहीं जानता कि मेरे साथ क्या हो रहा है. हर कोई स्टंट कर रहा है, लेकिन मुझे ही अकेले को चोट लग रही है. हर स्टंट पर लगी है मुझे. केवल स्क्रैच नहीं, बल्कि गहरे कट्स तक आए हैं. मुझे लगता है कि जब ऑडियन्स यह शो देखेगी तो इसकी ग्रैविटी को वह समझेगी. मुझे यह भी लगता है कि मुझे जिस तरह चोट लगी है, वह देखकर उनकी हंसी भी निकलेगी. मुझे केकड़े ने काटा है."
Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट करते हुए बुरी तरह घायल हुए Nishant Bhatt, फिर भी पूरा किया टास्क
निशांत भट्ट ने आगे कहा कि स्टंट करते हुए जब मुझे चोट लगी तो मैंने हार मानी, वरना मेरे लिए यह एक्स्पीरियंस काफी फनी रहा. लोगों को अगर लगता है कि 'बिग बॉस' बहुत मुश्किल होता है और मैंने तो दो सीजन किए हैं. मुझे लगता है कि यह रियलिटी शो उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किलों भरा है. हवा निकल जाती है इसमें. बता दें कि निशांत भट्ट के साथ इस शो में उनकी दोस्त रुबीना दिलैक और प्रतीक सहजपाल भी हैं जो स्टंट परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं. सभी खिलाड़ी इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं.
Khatron Ke Khiladi 12 winner: कौन होगा KKK12 का विनर? रोहित शेट्टी ने लीक किया डेयरडेविल खिलाड़ी का नाम!
कुछ दिनों पहले निशांत भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह चोटिल हुए नजर आ रहे थे. निशांत भट्ट के कंधे पर पूरा लाल निशान बना हुआ था. वहीं, दोनों पैर के घुटनों पर गहरे घाव नजर आ रहे थे और उनमें से खून निकलता दिख रहा था. अभी तक तो निशांत भट्ट ने अपनी इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की जर्नी को काफी पॉजिटिवली हैंडल किया है, आगे जब टीवी पर शो प्रसारित होगा, तभी अंदाजा लगाया जा सकेगा कि आखिर निशांत भट्ट शो में कितनी मजबूती से आगे बढ़ सके.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.