
Khatron Ke Khiladi 12 फेम एरिका पैकर्ड ने करवाया शर्टलेस फोटोशूट, फैंस बोले- तुम्हारे जैसा कोई नहीं
AajTak
रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट के चलते सुर्खियों से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ रणवीर और उनकी तस्वीरों के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में अब एरिका पैकर्ड ने भी सेमी न्यूड फोटोशूट करवा लिया है. एरिका पैकर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्हें शर्टलेस होकर पोज करते देखा जा सकता है.
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की कंटेस्टेंट रहीं मॉडल एरिका पैकर्ड सुर्खियों में आ गई हैं. बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स लिए फेमस एरिका ने अब कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं. लगता है कि एरिका पैकर्ड, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से काफी प्रेरित हैं, तभी तो उन्होंने शर्टलेस फोटोशूट करवा लिया है.
रणवीर से इंस्पायर हुईं एरिका
रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट के चलते सुर्खियों से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ रणवीर और उनकी तस्वीरों के चर्चे हो रहे हैं. पॉलिटिकल डिबेट से लेकर 'कॉफी विद करण 7' के काउच तक, रणवीर के न्यूड फोटोज का जिक्र हो चुका है. इतना ही नहीं, अलग-अलग बॉलीवुड सेलेब्स ने इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन भी दिया. अब एरिका पैकर्ड ने भी सेमी न्यूड फोटोशूट करवा लिया है.
एरिका पैकर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्हें शर्टलेस होकर पोज करते देखा जा सकता है. एरिका ने लाइट ब्लू कलर की हाई वेस्ट जींस पहनी हुई है. वेवी हेयरस्टाइल के साथ एरिका कैमरा को देख रही हैं. इस फोटो के लिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, 'रणवीर सिंह को कंपनी दे रही हूं. लेकिन आप मेरे बम नहीं देख सकते.'
फोटो देख फैंस ने खोए होश
इस फोटो पर एरिका को सेलेब्स और फैंस का मजेदार रिएक्शन मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तुम जो बर्गर खाती हो वो जाते कहां हैं?' एक्ट्रेस राधिका पंडित ने कमेंट किया, 'Ooh mamacitaaa.' एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'ये आगे चलकर नेशनल इश्यू बनेगा.' एक और ने पूछा, 'रणवीर सिंह कहां हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपका कोई मुकाबला नहीं है बेब.'

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.