
Khatron Ke Khiladi 12 ने बनाया रिकॉर्ड, बना नंबर 1 रियलिटी शो, रोहित शेट्टी बोले- हाथ जोड़कर...
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 12 टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है. रोहित शेट्टी का शो हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. पिछले साल भी शो ने अच्छा किया था. रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी के जाने माने सितारों ने भाग लिया है.
खतरों के खिलाड़ी 12 के फैंस के लिए गुडन्यूज है. लंबे समय से फैंस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. शो ऑनएयर हुआ और इसने टीआरपी में अपनी धाक जमा दी. रोहित शेट्टी का ये शो टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है.
KKK12 ने बनाया रिकॉर्ड इस उपलब्धि से रोहित शेट्टी काफी खुश हैं. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है. रोहित शेट्टी के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह का कमेट आया है. रणवीर ने रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए उन्हें रेटिंग्स का बाप कहा है. रोहित शेट्टी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- हाथ जोड़कर मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी को एक बार फिर हाईएस्ट रेटेड रियलिटी शो बनाया.
रोहित शेट्टी ने किया फैंस का शुक्रिया वैसे रोहित शेट्टी का फैंस को शुक्रिया अदा करने का अंदाज भी कम डेयरिंग नहीं है. रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के अंदाज में दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. रोहित शेट्टी की इस पोस्ट पर शो के खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है. राजीव अदातिया, कनिका मान ने कमेंट किया है. KKK12 के नंबर वन शो बनने से वे सभी काफी खुश हैं. खतरों के खिलाड़ी 2 जुलाई को प्रीमियर हुआ था. इसके हर एपिसोड को शानदार टीआरपी मिल रही है. रोहित शेट्टी ने दूसरे पोस्ट में बताया कैसे 50 दिनों ने 82 स्टंट और एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के बीच खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हुई.
रोहित शेट्टी का शो हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. पिछले साल भी शो ने अच्छा किया था. रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी के जाने माने सितारों ने भाग लिया है. रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, कनिका मान, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक जैसे सितारे शो में नजर आ रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 से अभी तक अनेरी वजानी, एरिका पैकर्ड एविक्ट हुए हैं. शो की केप टाउन में शूटिंग खत्म हो गई है. सभी खिलाड़ी और होस्ट रोहित शेट्टी देश लौट चुके हैं. देखना होगा शो का विनर कौन बनता है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.