
Khatron Ke Khiladi 12 के टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम लीक, रुबीना दिलैक के फैंस को लगेगा झटका
AajTak
अटकलें हैं कि रुबीना दिलैक टॉप 6 में शामिल रहीं, मगर वे टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रुबीना दिलैक सेट पर आखिरी दिन काफी इमोशनल भी हो गई थीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को अपना बड़ा भाई बताया. जानें कौन हैं टॉप 4 खिलाड़ी?
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का केपटाउन में शूट पूरा हो चुका है. सभी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. शो को उसके टॉप 4 खिलाड़ी भी मिल गए हैं. आपको भी ये 4 नाम जानने की बेकरारी हो रही होगी, तो चलिए बिना देर किए सस्पेंस रिवील करते हैं.
कौन हैं टॉप 4 फाइनलिस्ट?
सोशल मीडिया फैनक्लब पर टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम सामने आए हैं. इसलिए हम इन नामों की पुष्टि नहीं करते हैं. टॉप 4 में शामिल खिलाड़ियों में तुषार कालिया, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख शामिल हैं. इन नामों को सुनने के बाद यकीनन रुबीना दिलैक के फैंस को झटका लगा होगा. क्योंकि वो तो बॉस लेडी रुबीना को शो का विनर बनते देखना चाहते थे.
बाहर हुईं रुबीना दिलैक!
अटकलें हैं कि रुबीना दिलैक टॉप 6 में शामिल रहीं, मगर वे टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रुबीना दिलैक सेट पर आखिरी दिन काफी इमोशनल भी हो गई थीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को अपना बड़ा भाई बताया. रुबीना दिलैक के विनर बनने की रेस से बाहर होने की ये खबर कितनी सही है इसकी सच्चाई कुछ ही दिनों बाद मालूम पड़ जाएगी. रुबीना दिलैक का स्ट्रॉन्ग गेम देखकर फैंस तो उन्हें ही अल्टीमेट विनर मान चुके थे.
कौन बनेगा शो का विनर?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.