
Khatron Ke Khiladi 11: सबके खिलाफ अकेली काफी हैं Divyanka Tripathi? इस दिन रिलीज होगा पहला एपिसोड
Zee News
प्रोमो वीडियो में सना मकबूल (Sana Makbul), महक चहल (Mahekk Chahal), आस्था गिल (Aastha Gill) और निक्की तंबोली समंदर के किनारे सन बाथ लेती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. एक प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए मेकर्स ने शो की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. शो का पहला एपिसोड कलर्स टीवी पर 17 जुलाई को रात 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा. जहां तक प्रोमो का सवाल है तो सभी कंटेस्टेंट की आपस में कड़ी टक्कर होने वाली है. कैसा है शो का नया प्रोमो प्रोमो वीडियो में सना मकबूल (Sana Makbul), महक चहल (Mahekk Chahal), आस्था गिल (Aastha Gill) और निक्की तंबोली समंदर के किनारे सन बाथ लेती नजर आ रही हैं. सन बाथ लेते हुए ये एक्ट्रेसेज एक दूसरे से बातें कर रही हैं और शर्टलेस मस्कुलर लड़कों को देखकर उन्हें रेटिंग दे रही हैं. वरुण सूद (Varun Sood) को देखकर सभी लड़कियां एक्साइटेड नजर आईं.More Related News