![Khatron Ke Khiladi 11: टॉप 5 खिलाड़ियों का नामा आया सामने, Shweta Tiwari और Abhinav Shukla ने फैंस को किया निराश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/852803-top-five-kkk-11.jpg)
Khatron Ke Khiladi 11: टॉप 5 खिलाड़ियों का नामा आया सामने, Shweta Tiwari और Abhinav Shukla ने फैंस को किया निराश
Zee News
Khatron Ke Khiladi 11: 'खतरों के खिलाड़ी 11' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के शो से बाहर होने की खबर है, दोनों ने ही टॉप 5 में जगह नहीं बनाई है.
नई दिल्ली: 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग केपटाउन में जारी है. कई कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं और वो वापस भी लौट आए हैं. इनमें निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के शो से बाहर होने की खबर है, दोनों ने ही टॉप 5 में जगह नहीं बनाई है. दोनों के फैंस इस बात से खासा निराश है. Khatron Ke Khiladi Top 5 Contestant !! Rahul Vaidya Varun Sood Arjun Bijlani Vishal Aditya Singh Divyanka Tripathi 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 11) में महिलाओं का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टॉप 5 में 4 मेल कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई है. वहीं एक ही फीमेल कंटेस्टेंट टॉप 5 में जगह बना पाई हैं. 'द खबरी' के ट्विटर हैंडल के मुताबिक राहुल वैद्य (Rahul Vaiya), वरुण सूद (Varun Sood), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), विशाल आदित्या सिंह (Vishal Aditya Singh) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने टॉप 5 में जगह बनाई है. इस बार मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. According to you , who is going to win Khatron Ke khiladi 11 ??More Related News